scorecardresearch
 

अनुपम खेर बोले- राहुल गांधी से सुनना चाहता हूं राष्ट्रगान

वड़ोदरा में वडोदरा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ट्रेड शो में एक मोटिवेशनल लेक्चर प्रोग्राम में अनुपम खेर ने राष्ट्रगान को लेकर छिड़ी बहस को लेकर अपने विचार रखे. खेर इसके पहले असहिष्णुता (इनटॉलरेंस) के मुद्दे पर भी कई बयान दे चुके हैं.

Advertisement
X
अनुपम खेर
अनुपम खेर

Advertisement

सिनेमा हॉल में फिल्म की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान बजाने को लेकर बहस जारी है. इस मुद्दे पर एक्टर अनुपम खेर ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. सोमवार को एक प्रोग्राम में अनुपम खेर ने कहा कि वह राहुल गांधी को राष्ट्रगान गाते हुए देखना चाहते हैं. अनुपम खेर ने कहा, 'मैं उनकी (राहुल गांधी) भारतीयता पर शक नहीं कर रहा हूं. लेकिन, उन्हें जन मन गण गाते देखना चाहता हूं. मैं जानना चाहता हूं कि उन्हें राष्ट्रगान के बोल याद भी है या नहीं.'

वड़ोदरा में वडोदरा चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ट्रेड शो में एक मोटिवेशनल लेक्चर प्रोग्राम में अनुपम खेर ने राष्ट्रगान को लेकर छिड़ी बहस को लेकर अपने विचार रखे. खेर इसके पहले असहिष्णुता (इनटॉलरेंस) के मुद्दे पर भी कई बयान दे चुके हैं.

Advertisement

नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले इनटॉलरेंट
नोटबंदी पर पूछे गए एक सवाल पर अनुपम खेर ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का फैसला गोपनीयता से जुड़ा था. इसलिए फैसले के बारे में पहले से कुछ नहीं बताया गया. नोटबंदी के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस मुद्दे पर इनटॉलरेंस हो रहे हैं. बता दें कि अनुपम खेर कई मौकों और मुद्दों पर पीएम मोदी और बीजेपी के समर्थन में बयान दे चुके हैं.

राष्ट्रगान को लेकर ये है सुप्रीम कोर्ट का आदेश
गौरतलब है कि सिनेमा हॉल में फिल्म की शुरुआत से पहले राष्ट्रगान बजाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये मुद्दा चर्चा में है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक, अब हर सिनेमाहॉल में फिल्म शुरू होने से पहले राष्ट्रगान बजाना अनिवार्य है. स्क्रीन पर तिरंगा दिखाना होगा. साथ ही वहां मौजूद दर्शकों को भी तिरंगे और राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा होना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement