मालेगांव धमाके के आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित जमानत पर रिहा होने के बाद उन्होंने भारतीय सेना की वर्दी में अपना फोटो जारी किया है. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कर्नल पुरोहित की वर्दी वाले फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए कहा कि भारतीय सेना की वर्दी में वापस आपको देखना अच्छा लगा. लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित वापस आपका स्वागत है, जय हो.
मालेगांव धमाके में जमानत के बाद जेल से रिहा किया गया है. जबकि 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट में सात लोगों की मौत हुई थी. पुरोहित पर बम सप्लाई करने का इल्जाम है और मुंबई की तलोजा जेल में बंद थे. अब जमानत के बाद कर्नल पुरोहित ने देश सेवा करने की बात कही थी. इसीलिए उन्हें सेना को सौंप दिया गया था. जिसके बाद उन्होंने अब अपना फोटो सेना की वर्दी में जारी किया गया है.Welcome back Lt. Col. Purohit. Nice to see you back in the Indian army uniform. Jai Ho.🇮🇳 pic.twitter.com/M1UG2vlSZ0
— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 30, 2017
अदालत ने पुरोहित को इस हिदायत के साथ जमानत दी कि वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे. कोर्ट ने पुरोहित को जमानत देते हुए कहा था कि हमारे विचार से एटीएस मुंबई और एनआईए द्वारा दाखिल आरोप-पत्रों में विरोधाभास है, जिसकी निचली अदालत में सुनवाई के दौरान जांच होनी चाहिए थी और यह अदालत किसी एक आरोप-पत्र को दूसरे आरोप-पत्र पर तरजीह नहीं दे सकती.
बता दें कि मालेगांव मामले की जांच शुरू में मुंबई की आतंकवाद-रोधी दल (एटीएस) ने किया था, जिसे बाद में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दिया गया. अदालत ने कहा कि पुरोहित भारतीय सेना में खुफिया अधिकारी रहे हैं और उन्होंने साजिश रचने के आरोप से इनकार किया है और उनका कहना है कि उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को खुफिया जानकारियां दी थीं और एक अन्य आरोपी के घर आरडीएक्स रखने में एटीएस अधिकारियों की कथित भूमिका से भी अवगत कराया था.