जेएनयू विवाद में अब अभिनेता अनुपम खेर भी कूद पड़े हैं. आजतक से खास बातचीत में जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और उनके समर्थकों पर निशाना साधते हुए अनुपम खेर ने कहा है कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में जो अभिव्यक्ति की आजादी थी वह अब कहां गई. खेर ने कहा कि जेएनयू में नकारात्मकता देखने को मिल रही है.
खेर ने आजतक से बातचीत में कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस पर बनी उनकी फिल्म 'बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम' फिल्म जेएनयू में क्यों नहीं दिखाई जा रही है. इस फिल्म में जेएनयू जैसे कैंपस की जिंदगी दिखाने की कोशिश की गई है. खेर ने कहा कि फिल्म के प्रोड्यूसर-डायरेक्टर लगातार जेएनयू प्रशासन को फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए चिट्ठी लिख रहे हैं. लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है.