scorecardresearch
 

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने किया रेप के आरोपी तरुण तेजपाल का बचाव

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अब रेप के आरोपी तहलका के फाउंडर एडिटर तरुण तेजपाल का बचाव करने कूद पड़े हैं. अनुराग ने फेसबुक पर तेजपाल के पक्ष में लिखकर अपने कुछ समर्थकों को नाराज कर दिया है तो विरोधियों को मौका भी दे दिया है.

Advertisement
X
Anurag Kashyap
Anurag Kashyap

फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप अब रेप के आरोपी तहलका के फाउंडर एडिटर तरुण तेजपाल का बचाव करने कूद पड़े हैं. अनुराग ने फेसबुक पर तेजपाल के पक्ष में लिखकर अपने कुछ समर्थकों को नाराज कर दिया है तो विरोधियों को मौका भी दे दिया है.

Advertisement

अनुराग ने फेसबुक पर लिखा, 'मैंने सीसीटीवी फुटेज भी देखी है और इसमें वैसा कुछ भी नहीं है, जैसा वह लड़की तरुण तेजपाल के बारे में कह रही है.'

प्रतिष्ठित पत्रिका तहलका के संस्थापक संपादक तरुण तेजपाल अपनी जूनियर सहकर्मी पत्रकार से रेप के मामले में जेल में बंद हैं. गोवा की पणजी फास्ट ट्रैक अदालत में मामले की सुनवाई होनी है. अनुराग कश्यप से इस संबंध में अलग से बात नहीं हो पाई, इसलिए यह अब भी रहस्य ही है कि वह अचानक तरुण तेजपाल के समर्थन में क्यों उतर आए.

तेजपाल पर पिछले साल नवंबर में गोवा के एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में सहकर्मी महिला पत्रकार से बलात्कार, यौन उत्पीड़न और उसकी मर्यादा भंग करने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement