बीजेपी सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को इस साल के लिए विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की ओर से वैश्विक युवा नेताओं (ग्लोबल यूथ लीडर) में चुना गया है.
डब्ल्यूईएफ ने चयन करते समय राजनीति, खेल और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उनके योगदान पर गौर किया.
यह सम्मान पाने वाले अन्य अहम भारतीयों में फिल्म निर्देशक फरहान अख्तर, विप्रो प्रमुख अजीम प्रेमजी के बेटे रिशाद, एचसीएल कॉरपोरेशन की सीईओ रोशनी मल्होत्रा और पिरामल इंडस्ट्रीज की ईडी नंदिनी पिरामल शामिल हैं.
ठाकुर दक्षिण एशिया से चुने गये 14 भारतीयों और तीन पाकिस्तानियों में शामिल हैं. डब्ल्यूईएफ ने दुनियाभर से 214 युवा वैश्विक नेताओं को चुना और ठाकुर को राजनीति और सरकार श्रेणी में शामिल किया.