अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊजा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि जापान के दूसरे परमाणु संयंत्र से रिसाव के बाद वहां आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है.
आईएईए ने बताया कि जापानी अधिकारियों ने उसे यह सूचना दी है कि तोहोकु विद्युत पावर कंपनी ने ओनागावा परमाणु संयंत्र से हो रहे रिसाव को देखते हुए आपात स्थिति की बात कही है.
हालांकि आईएईए ने कहा है कि स्थिति अभी नियंत्रण में है और एजेंसी जापानी अधिकारियों के साथ इस पर नजर रखे हुए है.