उत्तर प्रदेश कैडर की IPS ऑफिसर और इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की DIG अपर्णा कुमार उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली पर तिरंगा फहराने वाली पहली महिला IPS बन गई हैं. इसे पूरा करने वालीं वह पहली महिला IPS के साथ सिविल सर्वेंट भी हैं.
माउंट देनाली समुद्र स्तर से 20,301 फीट ऊंची है. इसके साथ IPS अधिकारी अपर्णा कुमार ने 7वें समिट को 7 समिट में ही पूरा कर लिया है. अपर्णा कुमार ने तीसरे प्रयास में माउंट देनाली पर आरोहण किया. माउंट देनाली पर चढ़ाई के लिए वह 15 जून को निकली थीं. अनुमान जताया जा रहा था कि वह 10 जुलाई तक अपना लक्ष्य पूरा करेंगी, लेकिन उन्होंने समय से पहले ही उत्तरी अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली पर तिरंगा फहरा दिया.
Indo-Tibetan Border Police: Aparna Kumar, DIG Northern Frontier ITBP summits Mount Denali, highest peak of North America (20,310 ft) & completes her 7th summit in her '7 Summits' challenge. She is the first civil servant & IPS officer to achieve this rare feat*. (Pic -ITBP) https://t.co/8WOzdYCsFn
— ANI (@ANI) June 30, 2019
आईपीएस अपर्णा कुमार जो हाल में ही साउथ पोल पर आरोहण पूरा किया था, यहां भी पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस और आईटीबीपी महिला अधिकारी बनीं थीं. इसके बाद 29 मार्च को नॉर्थ पोल के लिए रवाना हुई थीं. अपर्णा कुमार 13 जनवरी को नॉर्थ पोल पर पहुंची थीं. अपर्णा कुमार 111 किलोमीटर तक बर्फ में चलकर साउथ पोल तक पहुंची थीं. इस दौरान उनके पास उपकरणों का लगभग 35 किलोग्राम वजन भी था.
इस उपलब्धि पर तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें विशेष तौर पर बधाई दी थी. वर्तमान में अपर्णा कुमार आइटीबीपी की नॉर्दन फ्रंटियर में डीआईजी के पद पर तैनात हैं. इसके पहले भी उन्होंने विश्व की नामी चोटियों पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है.