समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक ऐसा बयान दे डाला है, जिससे हलचल मच गई है. अपर्णा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो तारीफ की, लेकिन प्रदेश की अखिलेश सरकार के कामकाज पर सवाल खड़ा कर दिया. SP ने मोदी के खिलाफ पारित किया निंदा प्रस्ताव
बुधवार को एक सेमिनार में अपर्णा ने कहा कि यूपी में तो सिर्फ एक ही मंत्रालय चलता है, और वह है 'भोकाल मंत्रालय'. नरेंद्र मोदी की तारीफ में कसीदे गढ़ते हुए अपर्णा ने कहा कि अगर हमें बदलाव लाना है, तो मोदी जी की तरह कुछ करना होगा. उन्होंने कहा, 'जब मोदी जी ने झाड़ू उठाई, तो पूरे देश में अभियान छिड़ गया. वे सभी के लिए रोल मॉडल बन गए हैं.'
अपर्णा यादव अखिल भारतीय अधिकार संगठन की ओर से आयोजित सेमिनार में बोल रही थीं. गौरतलब है कि अपर्णा यादव पहले भी अखिलेश यादव सरकार पर तंज कसती रही हैं.