पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन के बाद भी उनका ट्विटर हैंडल चल रहा है. ट्विटर पर उनका नाम बदलकर 'अ टीचर फॉरेवर' यानी 'हमेशा के लिए एक शिक्षक' कर दिया गया है.
चौंकिए मत, किसी ने कलाम का ट्विटर हैंडल हैक नहीं किया, बल्कि ये ट्वीट इस हैंडल के एडमिन सृजनपाल सिंह कर रहे हैं. सोमवार देर रात जब लोगों ने देखा कि कलाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए हैं तो वे एकबारगी चौंक गए.
कलाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के एडमिन सृजनपाल सिंह ने देर रात दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि इस हैंडल से अब कलाम की यादें , विचार और सबक साझा किए जाएंगे.
Dedicated2immortal memories of Dr Kalam.this account wil nw reflect his thoughts,his lessons&missions.Miss you sir!
@srijanpalsingh (admin)
— A Teacher Forever (@APJAbdulKalam) July 27, 2015
एक और ट्वीट करके बताया गया कि कलाम को जो आखिरी लेक्चर आईआईएम शिलॉन्ग में देना था, उसका विषय था, 'जीने लायक धरती कैसे बनाएं.' इस ट्विटर हैंडल से कलाम का परिचय हटाकर उसकी जगह लिख दिया गया है, 'एपीजे अब्दुल कलाम की यादों को समर्पित (1931-2015)'
"Creating a livable planet earth" - Dr. Kalam's last lectures title... was to be given at IIM Shillong.
- @srijanpalsingh
— A Teacher Forever (@APJAbdulKalam) July 27, 2015