scorecardresearch
 

अब भी हो रहे हैं APJ अब्दुल कलाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन के बाद भी उनका ट्विटर हैंडल चल रहा है. ट्विटर पर उनका नाम बदलकर 'अ टीचर फॉरेवर' यानी 'हमेशा के लिए एक शिक्षक' कर दिया गया है.

Advertisement
X
APJ Abdul Kalam
APJ Abdul Kalam

पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के निधन के बाद भी उनका ट्विटर हैंडल चल रहा है. ट्विटर पर उनका नाम बदलकर 'अ टीचर फॉरेवर' यानी 'हमेशा के लिए एक शिक्षक' कर दिया गया है.

चौंकिए मत, किसी ने कलाम का ट्विटर हैंडल हैक नहीं किया, बल्कि ये ट्वीट इस हैंडल के एडमिन सृजनपाल सिंह कर रहे हैं. सोमवार देर रात जब लोगों ने देखा कि कलाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए हैं तो वे एकबारगी चौंक गए.

कलाम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के एडमिन सृजनपाल सिंह ने देर रात दो ट्वीट किए. उन्होंने लिखा कि इस हैंडल से अब कलाम की यादें , विचार और सबक साझा किए जाएंगे.

एक और ट्वीट करके बताया गया कि कलाम को जो आखिरी लेक्चर आईआईएम शिलॉन्ग में देना था, उसका विषय था, 'जीने लायक धरती कैसे बनाएं.' इस ट्विटर हैंडल से कलाम का परिचय हटाकर उसकी जगह लिख दिया गया है, 'एपीजे अब्दुल कलाम की यादों को समर्पित (1931-2015)'

Advertisement
Advertisement