भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ 'टकराव' की अटकलों पर केंद्रीय मंत्री और अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि वह पार्टी के अध्यक्ष और अपने पति आशीष पटेल के रुख से पूरी तरह सहमत हैं. आशीष पटेल ने अपने बयान में कहा था कि बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं कर रही है और उन्हें सम्मान नहीं दिया जा रहा है.
अपना दल (एस) की नेता एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरूवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष और अपने पति आशीष पटेल के उस बयान के साथ खड़ी हैं जिसमें उन्होंने NDA में छोटे सहयोगी दलों के साथ भाजपा के 'व्यवहार' पर निराशा जताई थी. आशीष पटेल ने आरोप लगाया था कि छोटे सहयोगी दल राजग के बड़े घटक दल भाजपा द्वारा 'उपेक्षित' महसूस करते हैं.
अनु्प्रिया पटेल ने यहां संसद के बाहर संवाददाताओं से कहा, 'हमारे पार्टी अध्यक्ष ने पार्टी की भावनाएं व्यक्त कर दी हैं और मैं इसके साथ खड़ी हूं.'
आशीष पटेल ने क्या कहा था
अनुप्रिया पटेल के पति आशीष पटेल ने कहा था, 'भारतीय जनता पार्टी को (विधानसभा चुनावों में) हालिया हार से सीख लेनी चाहिए. सपा बसपा गठबंधन बीजेपी के नेतृत्व वाले एडीए के लिए एक चुनौती है जिससे घटक दल परेशान है. केंद्रीय नेतृत्व को निश्चित तौर पर कुछ करना चाहिए नहीं तो उत्तर प्रदेश में एनडीए पर असर पड़ेगा.'
वहीं, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पति-पत्नी के बयानों को तवज्जो नहीं देने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. कुछ गतलफहमी हो सकती है जिसका समाधान हो जाएगा.