scorecardresearch
 

ममता बनर्जी बोलीं- ऐप बैन ही काफी नहीं, चीन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमें चीन के खिलाफ आक्रामक होना होगा. अपनी पार्टी के रुख को स्पष्ट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की नीति है कि वो देश की विदेश नीति में हस्तक्षेप नहीं करती है.

Advertisement
X
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो- PTI)
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटो- PTI)

Advertisement

  • ममता बनर्जी ने कहा- चीन के मसले पर हम सरकार के साथ हैं
  • 'चीन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा, फैसला सरकार को करना है'

LAC पर जारी तनाव के बीच मोदी सरकार ने 59 चीनी ऐप्स को बैन करने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि चीनी ऐप बैन करना ही काफी नहीं है, चीन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा.

सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि सरकार सीमा पर चीन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई करती है तो हम उसका समर्थन करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि केवल चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाना पर्याप्त नहीं होगा. केवल कुछ ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने से आपको परिणाम नहीं मिलेगा. चीन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. ये कैसे होगा, इसका फैसला सरकार को करना है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारत में TikTok ऐप हुआ 'शटडाउन', ऐप ओपन करने पर दिख रहा ये नोटिस

सरकार से आक्रामक प्रतिक्रिया की मांग करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की जनता यह सवाल पूछ सकती है कि सरकार का क्या रुख है. सीएम ममता ने कहा कि हमें चीन के खिलाफ आक्रामक होना होगा. अपनी पार्टी के रुख को स्पष्ट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की नीति है कि वो देश की विदेश नीति में हस्तक्षेप नहीं करती है.

उन्होंने कहा कि हम विदेश से जुड़े मामलों में दखल नहीं देते. हमारी पार्टी का रुख साफ है. इस मामले में हम सरकार का पूरी तरह से समर्थन करते हैं. बता दें कि लद्दाख में चीन से जारी सैन्य तनाव के बीच भारत ने आर्थिक मोर्चे पर ड्रैगन को चोट पहुंचाना शुरू कर दिया है. भारतीय कंपनियों में विदेशी निवेश के नियमों को सख्त करने के बाद भारत सरकार ने सोमवार को सुरक्षा कारणों से टिक टॉक समेत 59 चीनी ऐप्स पर बैन लगा दिया.

ये भी पढ़ें- एक्सपर्ट ने बताया- PM मोदी के भाषण में क्यों नहीं था चीन का जिक्र

चीन के मसले पर एक ओर जहां कांग्रेस मोदी सरकार को घेरने में जुटी है तो वहीं टीएमसी, बसपा जैसी पार्टियां सरकार के साथ खड़ी हैं.

Advertisement
Advertisement