प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी एप्पल के प्रमुख टिम कुक ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भारत में कंपनी के उत्पादों के विनिर्माण और यहां के कौशलप्राप्त युवाओं को अपने साथ जोड़ने की संभावनाओं पर चर्चा की.
WATCH: Apple CEO Tim Cook calls on PM Narendra Modi in New Delhi.https://t.co/SGYqScbxIn
— ANI (@ANI_news) May 21, 2016
भारत की यात्रा पर पहली बार नई दिल्ली पहुंचे एप्पल के सीईओ ने साइबर सुरक्षा और डेटा कोडेड लैंग्वेज पर भी विचार विमर्श किया. इस ओर एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया, 'मुलाकात के दौरान कुक ने भारत में एप्पल के भविष्य के कार्यक्रम पर विचार विमर्श किया. उन्होंने इस दौरान भारत में उत्पादों के विनिर्माण और उनकी खुदरा बिक्री पर भी चर्चा की.'
Apple CEO Tim Cook calls on PM Narendra Modi in New Delhi. pic.twitter.com/KUI6ypHRFJ
— ANI (@ANI_news) May 21, 2016
बयान में कहा गया कि टिम कुक ने पीएम से मुलाकात में भारत में बड़ी संख्या में मौजूद कुशल युवाओं की सराहना की और कहा कि एप्पल उनके कौशल का फायदा उठाना चाहेगा. अमेरिकी कंपनी के प्रमुख ने अपनी यात्रा के दौरान पहले ही भारत में बेंगलुरू में एप्प विकास केंद्र और हैदराबाद में उत्पादों के लिए मानचित्रण केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की है. इस दौरान मोदी एप के अपडेट वर्जन को भी लॉन्च किया गया.