scorecardresearch
 

एप्पल ने 80 दिन में 30 लाख आईपैड बेचे

एप्पल इन दिनों चांदी काट रही है. कंपनी 80 दिन में ही 30 लाख आईपैड बेच चुकी है जबकि उसके आईफोन 4 के लिए 6 लाख आर्डर बाजार में पेश होने से पहले ही आ चुके थे.

Advertisement
X

Advertisement

एप्पल इन दिनों चांदी काट रही है. कंपनी 80 दिन में ही 30 लाख आईपैड बेच चुकी है जबकि उसके आईफोन 4 के लिए 6 लाख आर्डर बाजार में पेश होने से पहले ही आ चुके थे.

एप्पल के सीईओ ने एक बयान में कहा, ‘लोगों को आईपैड पसंद आया है और यह उनके दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है.’ उन्होंने कहा है कि कंपनी इस उत्पाद को दुनिया के अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है तथा अगले माह नौ और देशों में इसे पेश किया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि आईपैड की बिक्री के आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैं जबकि कंपनी आपूर्ति संबंधी समस्या से जूझ रही है. कंपनी फिलहाल हर माह लगभग दस लाख आईपैड बेच रही है.

आईपैड टचस्क्रीन कंप्यूटर है जिसके कंपनी ने तीन अप्रैल को पेश किया था.

Advertisement

इसी तरह कंपनी का आईफोन 4, जीएसएम हैंडसेट है जो गुरुवार से एप्पल के रिटेल स्टोरों पर उपलब्ध होगा. एटीएंडटी से दो साल का अनुबंध करने वाले ग्राहकों के लिए 16जीबी क्षमता के आईफोन 4 की कीमत 199 डालर होगी.

Advertisement
Advertisement