प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने आईफोन और मैक कंप्यूटरों की जबरदस्त बिक्री के बलबूते 2010 की पहली तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की और 3.07 अरब डॉलर लाभ कमाया.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी आय 49 प्रतिशत बढ़कर 13.5 अरब डालर पहुंच गई. समीक्षाधीन तिमाही में एप्पल के आईफोन की बिक्री पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले दोगुनी होकर 88 लाख हैंडसेटों पर पहुंच गई.
वहीं मैक कंप्यूटरों की मांग भी तेजी से बढ़ी और जनवरी-मार्च की अवधि में उसने 29 लाख कंप्यूटर बेचे. इसके अलावा, एप्पल ने समीक्षाधीन अवधि में 1.08 करोड़ आईपॉड की बिक्री की.