आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण कुमार रेड्डी ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के सवाल पर वे कांग्रेस आलाकमान के साथ विचार-विमर्श करेंगे.
उपमुख्यमंत्री के बारे में पूछने पर रेड्डी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि आलाकमान के साथ विचार-विमर्श के बाद ही हम उस पर बात करेंगे.’’ कांग्रेस विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक के नाते मौजूद कानून मंत्री एम वीरप्पा मोइली ने हैदराबाद में कहा था, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने निर्णय किया है कि तेलंगाना क्षेत्र से आंध्र प्रदेश में एक उपमुख्यमंत्री होगा.’’