मोजार्ट ऑफ मद्रास के नाम से मशहूर भारतीय संगीतकार ए आर रहमान ने आज ग्रैमी अवार्ड में भी अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े और ऑस्कर विजेता फिल्म ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ के लिए दो पुरस्कार जीते.
स्टेपल्स सेंटर में रहमान ने पहला ग्रैमी ‘‘बेस्ट कम्पाइलेशन साउंडट्रैक’’ के लिए जीता वहीं उनके सुरबद्ध गीत ‘जय हो’ ने कुछ पल बाद ही ‘‘बेस्ट मोशन पिक्चर सॉंग’’ की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ गाने का खिताब जीता.
पुरस्कार लेने के बाद रहमान ने कहा, ‘‘यह जुनून है. भगवान एक बार फिर मुझ पर मेहरबान हैं.’’ रहमान ने पिछले साल ऑस्कर में भी धूम मचाई थी और अपनी इस फिल्म के लिए दो ऑस्कर अवार्ड जीते थे.
इससे पहले ग्रैमी अवार्ड जिन भारतीयों ने जीता है, उनमें पंडित रविशंकर, जाकिर हुसैन, विकू विनायक और विश्वमोहन भट्ट के नाम शामिल हैं. इससे पहले रहमान को इसी फिल्म की संगीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार भी मिल चुके हैं.