पश्चिम बंगाल में महिलओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर चारों ओर से आलोचनाओं का शिकार हो रहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए पूछा है, 'क्या राज्य में सभी महिलाओं के साथ बलात्कार किया जा रहा है?'
उत्तरी 24 परगना जिले के मीनाखन में रविवार को तृणमूल कांग्रेस की रैली के दौरान ममता बनर्जी मीडिया के एक वर्ग पर काफी भड़कीं. बौखलाई ममता ने कहा, 'विपक्ष के साथ इन चैनलों की सांठ-गांठ है और ये सरकार के ऊपर कीचड़ उछालने के लिए अभियान चला रहे हैं. ऐसा करके यह बंगाल की मिट्टी का अपमान कर रहे हैं.'
इससे पहले मुख्यमंत्री ने दावा किया था, 'एक मीडिया हाउस विपक्ष के साथ मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहा है.' दरअसल, मुख्यमंत्री हाल ही में जिले के कमुदनी गांव में एक कॉलेज छात्रा के बलात्कार के बाद विरोध-प्रदर्शन कर रहे गांववालों पर भड़क उठी थीं, तभी से उनका काफी विरोध हो रहा है.
अपने आलोचकों का मजाक उड़ाते हुए ममता बनर्जी ने कहा था, 'वे हर बात के लिए मुझे जिम्मेदार ठहराते हैं. अब वे मुझे बलात्कार की घटनओं के लिए भी जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. जैसे कि वह मैं ही हूं जो कि रेप करने के लिए जाती हूं.'
गौरतलब है कि राज्य में हाल में रेप और हत्या के एक बाद एक कई मामले सामने आए. यहां तक कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में पश्चिम बंगाल को सबसे ऊपर जगह दी है.