एक तरफ जहां जादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति को हटाने की मांग को लेकर देश भर के छात्र आंदोलनकारी छात्रों से जुड़ रहे हैं वहीं इस मामले पर एक विवादित बयान सामने आया है.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कहा है कि कहीं इस विरोध के पीछे वजह ड्रग्स, शराब और चरस को बैन करने का फैसला तो नही है. सासंद ने ये बातें अपने एक फेसबुक पोस्ट में लिखी हैं.
गौरतलब है कि जादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति अभिजीत चक्रवर्ती के इस्तीफे की मांग को लेकर हजारों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिससे विरोध और भड़क गया था. इस विरोध में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार, बुद्धिजीवी, बीपीओ कर्मचारी और कई दूसरी यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल हो गए हैं.
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केएन त्रिपाठी ने हस्तक्षेप कर इस मामले को सुलझाने की कोशिश की लेकिन अभिषेक बनर्जी के बयान से मामला और बिगड़ सकता है.