अर्जेंटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नांडीज द्वारा नये कानून पर हस्ताक्षर करने के बाद यह पहला लैटिन अमेरिकी देश हो गया है जिसने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता प्रदान कर दी है. देश भर में अब समलैंगिक जोड़ों से विवाह के आवेदन की सूची पर पंजीकरण का काम शुरू हो जाएगा.
ब्यूनस आयर्स में पहला ऐसा समारोह 13 अगस्त को आयोजित होने वाला है.फर्नांडिस ने बुधवार को हस्ताक्षर कार्यक्रम में कहा कि पिछले सप्ताह की तुलना में आज हम लोग ज्यादा समानतावादी समाज में हैं. इस अवसर पर समलैंगिक समुदाय के प्रतिनिधियों ने खुशी प्रगट की और ‘समानता, समानता’ के नारे लगाये.