अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मैनेजिंग एडिटर अरिंदम सेन गुप्ता का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. सेन गुप्ता कैंसर से पीड़ित थे.
अखबार में छपी खबर के मुताबिक, सेन गुप्ता 'टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप' के साथ लंबे समय तक जुड़े रहे थे. वह 1988 से 1990 तक इस ग्रुप से जुड़े रहे, इसके बाद 1991 में उन्होंने दोबारा टीओआई ग्रुप ज्वॉइन किया.
अरिंदम सेन गुप्ता के देहांत की दुखद खबर सुन पत्रकारों, नेताओं की ओर से श्रद्धांजलि का सिलसिला शुरू हो गया. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर दुख जताया और संवेदना व्यक्त की.
An accomplished editor who was widely admired, Arindam Sengupta impacted many lives through journalism. Pained by his demise. RIP.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2016
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर अरिंदम सेन गुप्ता के निधन पर शोक जताया.
Sad to hear the demise of Sh Arindam Sen Gupta, Managing Editor, TOI. He was a great human being n a journo. May his soul rest in peace
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 28, 2016
अपने करियर के दौरान सेन गुप्ता ने राष्ट्रीय राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों और फिल्मों से लेकर संगीत तक हर विषय को अपनी कलम से दुनिया के सामने पेश किया था.