झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को आज भाजपा के विधायक दल का नेता चुना गया जबकि पार्टी ने झामुमो और आजसू के साथ मिलकर राज्य में नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने का निर्णय किया है.
वर्तमान नेता रघुवर दास द्वारा पद छोड़ने के बाद आज सुबह भाजपा विधायक दल की एक आपात बैठक में मुंडा को विधायक दल के नेता पद के लिए चुन लिया गया.
राज्य में अभी राष्ट्रपति शासन लागू है जबकि नयी सरकार बनाने का दावा करने के लिए भाजपा का एक शिष्टमंडल राज्यपाल एमओएच फारुक से राजभवन में मुलाकात करेगा.
दास ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘निर्देश के अनुसार मैंने पद से इस्तीफा दे दिया और पार्टी की बैठक में मेरे स्थान पर आज झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा को आज भाजपा के विधायक दल का नेता चुना गया जबकि पार्टी ने झामुमो और आजसू के साथ मिलकर राज्य में नयी सरकार बनाने का दावा पेश करने का निर्णय किया है. मुंडा को विधायक दल का नेता चुन लिया गया.’ झारखंड की 82 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 18, झामुमो के 18 और जदयू के दो विधायक हैं.
राज्य में राष्ट्रपति लगने से पहले शिबू सोरेन सरकार को एक निर्दलीय विधायक तथा बाहर से एक अन्य सदस्य का समर्थन प्राप्त था.
झामुमो और आजसू (आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन) पार्टी की ओर से बिना शर्त समर्थन के बाद भाजपा ने झारखंड में गठबंधन सरकार बनाने का निर्णय किया है.