मध्यप्रदेश के संसदीय कार्य एवं विधि मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह को भोपाल गैस कांड के बाद भोपाल आये यूनियन कार्बाइड के तत्कालीन अध्यक्ष वारेन एंडरसन के वापस लौटने के संबंध में अपनी चुप्पी तोडनी चाहिये.
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से चर्चा करते हुए मिश्रा ने भोपाल गैस कांड के संबंध में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर में कहा कि यह कांग्रेस का दायित्व है कि वह इस मामले में उठाये गये सारे संदेहों का जवाब दे कि एंडरसन को किन हालात में चले जाने की इजाजत दी गयी.
यह पूछे जाने पर कि यूनियन कार्बाइड को किस वर्ष में कारखाना लगाने की अनुमति दी गयी, मिश्रा ने कहा कि यह अनुमति कांग्रेस सरकार के जमाने में दी गयी थी.
गैस कांड के दौरान कलेक्टर भोपाल रहे मोती सिंह के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा कि सिंह ने केवल भोपाल गैस हादसे के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कुछ नहीं किया.