scorecardresearch
 

बस्‍तर में एयरफोर्स के हेलीकॉप्‍टर की सुरक्षित लैंडिंग

एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्‍टर की छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षित लैंडिंग हो गयी है. इस हेलिकॉप्टर को शुक्रवार शाम नक्सलियों ने सुकमा जिले के तैमिलवाडा में फोर्स लैंडिंग करा ली थी.

Advertisement
X

एयरफोर्स के MI-17 हेलीकॉप्‍टर की छत्तीसगढ़ के बस्तर में सुरक्षित लैंडिंग हो गयी है. इस हेलिकॉप्टर को शुक्रवार शाम नक्सलियों ने सुकमा जिले के तैमिलवाडा में फोर्स लैंडिंग करा ली थी.

Advertisement

हेलीकॉप्‍टर में मौजूद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा की गई गोलीबारी का मुंह तोड़ जवाब दिया, जिसके बाद इस हेलीकॉप्‍टर को नक्‍सली अपने कब्ज़े में नही ले पाए.

इस घटना में हेलीकॉप्‍टर में मौजूद एक वायरलेस ऑपरेटर घायल हो गया. सुरक्षा बलों के साहसिक कदम से नक्सलियों के अरमानों पर पानी फिर गया. यह हेलीकॉप्‍टर चिंतलनार इलाके में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में घायल जवानों को राहत पहुचने के लिए भेजा गया था.

MI-17 हेलीकॉप्‍टर ने शुक्रवार की शाम 3 घायलों और एक शहीद जवान के शव को लेकर जब बस्तर के लिए उड़ान भरी. उस दौरान नक्सलियों ने उसपर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग करना शुरु कर दिया. चंद मिनट बाद आपात स्थिति में यह हेलीकॉप्‍टर तैमिल्वाडा के जंगल में उतर गया.

इस बीच सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जमकर गोली बारी हुई. कुछ घंटे के भीतर ही सीआरपीएफ के जवानों ने मुस्तैदी दिखाते हुए इस हेलीकॉप्‍टर को अपने कब्ज़े में ले लिया.

Advertisement

रात भर सुरक्षा बलों की निगरानी में यह हेलीकॉप्‍टर रहा. शनिवार की सुबह एक बार फिर इस MI-17 ने उड़ान भरी और जगदलपुर में सुरक्षित लैंडिंग की. इस हेलीकॉप्‍टर के टेक ऑफ़  होती ही सीआरपीएफ और सुरक्षा बलों के जवानों ने फिर उसे अपनी घेराबंदी में ले लिया.

Advertisement
Advertisement