भारत की जिस जेल में कई खूंखार अपराधी बंद हैं, वहां रोमांस का एक दिलचस्प किस्सा सामने आया है. यह जेल है राजधानी की तिहाड़ और इसमें बंद अपराधी है हथियारों का सौदागर अभिषेक वर्मा. उसकी विदेशी पत्नी भी इसी जेल में बंद है, लेकिन अलग हिस्से में.
अंग्रेजी अखबार 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की एक खबर के मुताबिक, अभिषेक और उसकी रूमानियाई पत्नी अंका मारिया नीकू हर हफ्ते जेल में ही मिलते हैं. अंका अपनी सेल से निकलकर पास की पुरुषों वाली सेल में अपने पति से मिलने जाती है, लेकिन साधारण कैदी की तरह नहीं, बल्कि बढ़िया कपड़ों और ज्वेलरी में. वहां दोनों का रोमांस चलता है. दोनों वहां डिनर भी करते हैं.
यह मीटिंग जेल नंबर 6 में बने एक छोटे-से कमरे में होती है. वहां अभिषेक भी आता है. ऐसा अवसर किसी को नहीं मिलता है, इसलिए बाकी कैदी दोनों से खार खाए हुए हैं. उन्हें इस बात से तकलीफ होती है.
लेकिन जेल के अधिकारियों का कहना है कि यह एक रुटीन मामला है और इसमें कोई खास बात नहीं है. उनका कहना है कि जेल के नियमों के मुताबिक, हर कैदी को किसी चुनिंदा व्यक्ति से हफ्ते में एक बार मिलने का अधिकार है. अंका विदेशी महिला हैं और भारत में उसका कोई नहीं है, इसलिए वह ज्यादातर बार अभिषेक से मिलना चाहती है.
लेकिन इस मीटिंग से अन्य महिला कैदी नाराज हैं. उनका कहना है कि जेल अधिकारी एक तरफ तो अभिषेक और उसकी पत्नी को रोमांटिक डिनर का मौका तो देते हैं, लेकिन वे अन्य कैदियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं. वे अन्य महिला कैदियों को मेकअप तक नहीं करने देते हैं. अगर उनसे कोई गलती भी हो जाती है, तो सजा के तौर पर उन्हें अपने घर वालों से मिलने तक का अधिकार छीन लिया जाता है. उनका कहना है कि यह गलत है. सभी कैदी एक जैसे हैं, लेकिन इस विदेशी महिला को सभी तरह के कपड़े और गहने पहनने का अधिकार है. उन्होंने यह भी कहा कि उस पर तो गंभीर आरोप हैं, जबकि हम तो छोटे-छोटे अपराधों में पकड़ी गई हैं.
ध्यान रहे, अभिषेक वर्मा और अंका मारिया नीकू को जून, 2012 में सीबीआई ने मनी लॉन्ड्रिंग में गिरफ्तार किया था. अभिषेक पर नेवी के गोपनीय कागजात हथियाने का भी आरोप है.