सेना ने नगालैंड के मोन जिले से नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैड (इसाक-मुईवा) के 13 उग्रवादियों को पकड़ा है. उग्रवादियों के मूवमेंट के बारे में सेना को खुफिया सूचना मिली थी.
35 असम राइफल्स के जवानों ने मोन-टिजिट मार्ग पर बुधवार को अभियान चलाया था. पहले से ही जानकारी थी कि दो मारूति जिप्सी गाड़ियों पर 13 उग्रवादी दीमापुर से नमसा जा रहे हैं. ये जानकारी मिलने के बाद जवान पूरी तरह सतर्क थे.
हथियार बरामद
NSCN(I-M) के 13 उग्रवादियों को जब पकड़ा गया तो उनके साथ दो बच्चे भी थे. उग्रवादियों के पास से 4 एके-56 राइफल, दो एचके-32 राइफल, एक एमए-एमके 4 राइफल और 4 पिस्तौल जब्त किए गए.
सेना ने पकड़े गए उग्रवादियों और जब्त किए गए हथियारों को नगालैंड पुलिस के हवाले कर दिया.