पूरे देश में गणतंत्र दिवस समारोह शुरू हो चुका है. भारत पाक नियंत्रण रेखा पर भी सेना के जवान मना रहे हैं गणतंत्र का ये पर्व. तापमान माइनस में है लेकिन इसके बावजूद सेना के जवान सतर्क हैं सजग हैं सावधान हैं.
26 जनवरी का महत्व देश के सुरक्षा जवानों से ज्यादा भला कोई क्या जाने और क्या समझे. जम्मू कश्मीर में भारत पाक नियंत्रण सीमा पर तैनात जवान हिंदुस्तान की हिफाजत में साल के 365 दिन औऱ चौबीसों घंटे सजग, सतर्क और सावधान रहते हैं. उस बर्फीली ठंड में भी जब यहां का तापमान इन दिनों शून्य से लेकर माइनस 20 डिग्री तक नीचे चला जाता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा पर दुश्मन की हर नापाक साजिश को नाकाम करने के लिए सेना के ये बहादुर और निडर जवान पहरे पर मुस्तैद रहते हैं. बेशक उनकी ड्यूटी कठिनाईयों से भरी है लेकिन देश की सुरक्षा का जज्बा इनकी रगों में फर्ज बनकर दौड़ता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर भले ही अपने शहर अपने गांव से कोसों दूर हैं लेकिन हिंदुस्तानियों के लिए पैगाम इनके पास भी है.
नियंत्रण रेखा पर इन विषम परिस्थितियों में गणतंत्र दिवस के खास मौके पर सेना के अफसरों और जवानों के हौसले को आपतक पहुंचाने के लिए आजतक भी इनके साथ इनकी खुशियों में शामिल हुआ. सेना के जवानों के लिए देश की हिफाज़त ही सब से बड़ा मकसद है और इस मौके पर देशभक्ति के गीत इनकी जुबां से खुद ब खुद फूट पड़ते हैं.