सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने भारत-पाक संबंधों में बढ़ते तनाव के मद्देनजर जम्मू कश्मीर के उधमपुर में सैन्य टुकड़ियों किसी भी खतरे से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा है. सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने मंगलवार को उत्तरी कमान के उधमपुर मुख्यालय का दौरा किया.
सेना प्रमुख ने सैनिकों से आह्वान किया कि देश विरोधी गतिविधियों से सख्ती से निपटे जाए. सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाया पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. पाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हमलों में भारत का काफी नुकसान हुआ है. वहीं पाकिस्तान के हमलों से भारत के रिहायशी इलाकों में आम नागरिकों के जान-माल का भी नुकसान हुआ.
नियंत्रण रेखा के पास भिंभर सेक्टर में पाकिस्तान के 7 जवान मारे जाने के बाद से पाकिस्तानी सेना की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है. सुंदरबानी और पल्लनवाला सेक्टर में 82 एमएम के मोर्टार दागे गए. जिसका भारतीय सेना ने माकूल जवाब भी दिया.