scorecardresearch
 

आर्मी चीफ बोले- बॉर्डर पर चीन की दबाव की रणनीति नहीं चलेगी

भारतीय सेना के जनरल बिपिन रावत का मानना है कि भविष्य में लड़ाई भी तकनीक के आधार पर लड़ी जाएगी, ऐसे में हमें नई तैयारी करनी होगी.

Advertisement
X
भारतीय सेना के जनरल बिपिन रावत
भारतीय सेना के जनरल बिपिन रावत

Advertisement

भारतीय सेना के जनरल बिपिन रावत ने देश की सीमा पर बढ़ते खतरे को लेकर आगाह किया है और इनका सामना करने के लिए हमें आधुनिक हथियार और तकनीक की दरकार रहेगी.

जनरल रावत ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हमें पड़ोसी मुल्कों का सामना करने के लिए आधुनिक हथियार और तकनीक चाहिए होगा. भविष्य की लड़ाई में हमें इन सभी चीजों की जरुरत होगी. और हमें अपनी जरुरतों के हिसाब से सिस्टम बनाना होगा.

उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में भारत के खिलाफ पाकिस्तान के ऑपरेट हो रहे आतंकी संगठनों का जिक्र किए बगैर कहा कि खतरनाक संगठनों की ओर से गैरपारंपरिक लड़ाइयों की संख्या में तेजी आई है. साथ ही रावत ने इस डर की ओर से ध्यान दिलाया कि आगे चलकर लड़ाई आमने-सामने के बजाए गैरपारंपरिक तरीके से लड़ी जाएंगी. सीबीआरएन (केमिकल, बॉयोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल और न्यूक्लियर) के जरिए लड़ाई अब हकीकत बनती जा रही है.

Advertisement

जनरल रावत ने उम्मीद जताई कि डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) भारतीय एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसी किसी लड़ाई का सामना करने में सक्षम रहेगी. उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त हूं कि सीबीआरएन जैसे हमलों से निपटने के लिए डीआरडीडो लंबे समय तक के कार्यक्रम को बनाए रखने में कामयाब होगी. हमें आधुनिक हथियार और तकनीक की जरूरत होगी. यह देखना होगा कि भविष्य में लड़ाई के लिए हमें किस चीज की जरूरत होगी."

चीन के मामले में एक सवाल के जवाब में जनरल रावत ने कहा, "यह सही है कि चीन लगातार दबाव बना रहा है. हम इसे डील कर रहे हैं. हम इसे ज्यादा बिगड़ने नहीं देंगे. हम अपनी सीमा किसी को घुसने नहीं देंगे."

Advertisement
Advertisement