scorecardresearch
 

कायराना हरकत कर फिर मुकरा PAK, भारत से मांगे LoC पर फायरिंग के सबूत

एलओसी पर पाकिस्तानी हमले के बाद भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त किया और पाक के 7 सैनिकों को मार गिराया.

Advertisement
X
पाक हमले के बाद चर्चा का दौर शुरू
पाक हमले के बाद चर्चा का दौर शुरू

Advertisement

भारत-पाकिस्तान की नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम के द्वारा भारत के दो जवानों को मारने के बाद उनके शवों के साथ की गई बर्बरता से पूरे देश में गुस्सा है. भारतीय सेना ने भी इसका कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान की दो चौकियों को ध्वस्त किया और पाक के 7 सैनिकों को मार गिराया. पाकिस्तान ने भारत से फायरिंग के सबूत मांगे हैं.

भारत-पाक DGMO ने की बात
पाकिस्तान के इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ ने हॉटलाइन पर बात की. दोनों देशों के DGMO के बीच एलओसी पर बढ़े तनाव को लेकर चर्चा हुई.

भारत के डीजीएमओ ने जम्मू के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान के हमले पर बात की. भारत के डीजीएमओ ने साफ तौर पर कहा कि हमलावरों को पाकिस्तानी सेना पोस्ट से कवर दिया गया. भारत ने शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता की बात भी पाकिस्तानी डीजीएमओ को बताई. साथ ही लाइन ऑफ कंट्रोल पर 'बैट' के ट्रेनिंग कैंप को लेकर भी भारत ने चिंता जताई.

Advertisement

वहीं पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के दावे पर सवाल उठाए हैं. पाकिस्तान ने भारत से एलओसी पर फायरिंग के सबूत मांगे हैं.

पीएम से मिले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री अरुण जेटली पाकिस्तान के हमले की जानकारी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे. जेटली ने प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मीटिंग में जेटली ने पीएम मोदी को एलओसी पर पाकिस्तान के हमले की जानकारी दी. साथ ही भारतीय जवानों से साथ हुई बर्बरता के बारे में बताया.

BSF ने हमले को बताया साजिश
बीएसएफ के एडीजी ने एलओसी पर हमले को पाकिस्तान की सोची समझी साजिश करार दिया. एडीजी केएन चौबे ने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी चीफ के दौरे के ठीक बाद ये हमला किया गया. उन्होंने कहा कि 'बैट' टीम और मुजाहिदीन ने योजनाबद्ध तरीके से इस हमले को अंजाम दिया. साथ ही उन्होंने ऐसे हालात से निपटने के लिए सेना की रणनीति (SOP)बदलने की भी बात कही.

राजनाथ से मिले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा ने मंगलवार सुबह दिल्ली में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. वोहरा ने राज्य में कानून व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री से चर्चा की. दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक मीटिंग चली. बताया जा रहा है कि राज्यपाल वोहरा ने सीमा पार से घुसपैठ, अलगाववादियों की गतिविधियों समेत पत्थरबाजी को लेकर गृहमंत्री से चर्चा की.

Advertisement

बैंक की वैन पर भी किया था हमला
आपको बता दें कि सोमवार को बॉर्डर पर हमले के अलावा दोपहर को जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने एक नकदी वैन पर हमला कर दिया और पांच पुलिसकर्मियों व एक बैंककर्मी की हत्या कर दी थी. यह घटना कुलगाम के पोमबई गांव में हुई, जब अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नकदी वैन को निशाना बनाया था.

Advertisement
Advertisement