क्या भारतीय सेना की कार्रवाई से बौखलाया है पाकिस्तान. क्या बुजदिल है पाकिस्तान जो हमारे नागरिकों को निशाना बना रहा है. यह सवाल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान से उठते हैं. गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद जनरल बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान जानबूझकर हमारे सिविलियंस को टारगेट कर रहा है, जबकि हम ऐसा नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, पाकिस्तान की इस हरकत का माकूल जवाब देने के लिए हमारी तैयारी पूरी है. जनरल बिपिन रावत ने कहा कि जब पाकिस्तान को तकलीफ़ होती है तो वो हमे तकलीफ़ पहुंचाने की कोशिश करता है. हमारे सिविलियन को टार्गेट करते है, जबकि हम सिविलियन को टार्गेट नहीं करते हैं.
दरअसल जनरल बिपिन रावत का इशारा भारतीय सेना की उस कार्यवाही की तरफ है, जिसमें भारतीय सेना की कार्यवाही में एलओसी के उस पार पाकिस्तान की कई पोस्ट, तेल डिपो और लॉन्चिंग पैड तबाह हो गए हैं. जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. एलओसी से लगे इलाकों में सिविलियन को अपने-अपने घरों को खाली कर सुरक्षित ठिकानों पर जाने के लिए कहा जा रहा है. ऐसा कर पाकिस्तान नागरिकों में दहशत का माहौल कायम कर रहा है.
आर्मी चीफ बिपिन रावत के बयान से यह तो साफ है कि पाकिस्तान को भारतीय सेना उसकी हर एक हरकत का माकूल जवाब तो दे ही रही है. साथ ही अगर पाकिस्तान कोई दूसरे तरीके की गुस्ताखी करता है तो उसको भी मुंहतोड़ जवाब भारतीय सेना देती रहेगी. जिस तरीके से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने की कोशिश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और पाक आर्मी लगी हुई है, वैसे में भारत को और अलर्ट रहने की जरूरत है.