scorecardresearch
 

चीन की चाल को नाकाम करने के लिए श्रीलंका के अहम दौरे पर सेना प्रमुख बिपिन रावत

श्रीलंका के साथ चीन की बढ़ती नज़दीकियों को देखते हुए डीजी कोस्टगार्ड और सेना प्रमुख की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर दो सैन्य प्रमुखों की श्रीलंका यात्रा से साफ है कि मोदी सरकार अपने इस अहम समुद्री पड़ोसी देश के साथ सैन्य और सामरिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

Advertisement
X
सेना प्रमुख रावत, फाइल फोटो (Getty Images)
सेना प्रमुख रावत, फाइल फोटो (Getty Images)

Advertisement

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत 5 दिन की श्रीलंका यात्रा पर गए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान जनरल रावत श्रीलंका की सेना के साथ सैन्य और सामरिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे. इससे पहले भारतीय कोस्ट गार्ड के महानिदेशक राजेन्द्र सिंह 3 दिन की श्रीलंका यात्रा से शनिवार को ही देश लौटे हैं.

श्रीलंका के साथ चीन की बढ़ती नज़दीकियों को देखते हुए डीजी कोस्टगार्ड और सेना प्रमुख की इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. एक सप्ताह के अंदर दो सैन्य प्रमुखों की श्रीलंका यात्रा से साफ है कि मोदी सरकार अपने इस अहम समुद्री पड़ोसी देश के साथ सैन्य और सामरिक रिश्तों को मजबूत बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है.

पांच दिन की यात्रा के दौरान जनरल रावत श्रीलंका के साथ सैन्य सहयोग को और मजबूत करने की दिशा में बात करेंगे. श्रीलंका सेना संयुक्त सैन्य अभ्यास के साथ ही श्रीलंका के अधिकारियों को भारत में ट्रेनिंग की सुविधा को और बढ़ाने पर भी सहमति होगी.

Advertisement

इससे पहले कोस्ट गार्ड के महानिदेशक राजेंद्र सिंह की यात्रा के दौरान श्रीलंका के साथ समंदर में साझा अभियान को और मजबूत करने के समझौतों पर सहमति बनी थी. हाल के दिनों में भारत ने श्रीलंका कोस्ट गार्ड को दो ट्रेनिंग शिप भी भेंट किए हैं. आने वाले दिनों में समंदर में प्रदूषण नियंत्रण, आपदा और निगरानी के क्षेत्र में दोनों देशों के कोस्ट गार्ड के बीच में तालमेल बढ़ाने पर भी सहमति हुई है.

लंबे समय से चीन दक्षिण एशियाई समंदर से लगे भारत के पड़ोसी देशों में अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. खासतौर से श्रीलंका में हम्बनटोटा बंदरगाह बनाकर चीन की ओर से भारत को घेरने की कोशिश की जा रही है. हम्बनटोटा बंदरगाह हिन्द महासागर में चीन की बढ़ती मौजूदगी का प्रतीक है.

चीन के वन बेल्ट वन रोड में इस बंदरगाह की अहम भूमिका होगी. इसे न्यू सिल्क रोड के नाम से भी जाना जा रहा है. इसके तहत चीन और यूरोप को सड़कों और बंदरगाहों के जरिए जोड़ने की योजना है. दूसरी तरफ पाकिस्तान में ग्वादर पोर्ट बनाकर चीन दो तरफ से भारत को घेरने की कोशिश में लगा है. ऐसे में मोदी सरकार ने चीन की चाल को नाकाम करने के लिए श्रीलंका के साथ अपने सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाना शुरू कर दिया है.

Advertisement
Advertisement