सरहद पर चीनी सैनिकों के जमे होने की खबरों के बीच सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग ने अपना भूटान दौरा रद्द कर दिया है. जनरल दलबीर सिंह को रविवार को भूटान के थिम्पू के लिए निकलना था लेकिन सिंह ने दौरा रद्द कर दिल्ली में ही रुकने का फैसला किया.
जनरल सिंह को सीमा पर मौजूदा स्थिति का जायजा लेने
के लिए तीन दिनों के दौरे पर भूटान जाना था. लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी)
पर चीनी सेना के बढ़ते कदम को देखते हुए उन्होंने दिल्ली में रुककर सरकार
के संपर्क में बने रहने का फैसला किया. चुमार क्षेत्र में इन दिनों चीनी सेना के सैनिकों के तैनात होने और कैम्प लगाने की खबरें आ रही हैं.
जनरल
सिंह के भूटान दौरा रद्द करने का फैसला ऐसे मौके पर आया है, जब रक्षा
मंत्री अरुण जेटली की तबियत खराब है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
अमेरिकी दौरा करीब है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, चुमार में हालात पहले से
बेहतर हुए हैं. चीनी सेना के विवादित क्षेत्र में घुसने के बाद भारतीय सेना
ने उस इलाके को खाली करा लिया था, लेकिन रविवार को चुमार में चीनी सेना के सात तम्बू लगाने से हालात फिर बिगड़ गए हैं. इस इलाके में चीन की
ओर से सड़क बनाने का भारत विरोध करता रहा है.