scorecardresearch
 

चीनी सेना की नापाक हरकत के बाद सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग ने रद्द किया भूटान दौरा

सरहद पर चीनी सैनिकों के जमे होने की खबरों के बीच सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग ने अपना भूटान दौरा रद्द कर दिया है. जनरल दलबीर सिंह को रविवार को भूटान के थिम्पू के लिए निकलना था लेकिन सिंह ने दौरा रद्द कर दिल्ली में ही रुकने का फैसला किया.

Advertisement
X
जनरल दलबीर सिंह (फाइल फोटो)
जनरल दलबीर सिंह (फाइल फोटो)

सरहद पर चीनी सैनिकों के जमे होने की खबरों के बीच सेनाध्यक्ष दलबीर सिंह सुहाग ने अपना भूटान दौरा रद्द कर दिया है. जनरल दलबीर सिंह को रविवार को भूटान के थिम्पू के लिए निकलना था लेकिन सिंह ने दौरा रद्द कर दिल्ली में ही रुकने का फैसला किया.

Advertisement

जनरल सिंह को सीमा पर मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए तीन दिनों के दौरे पर भूटान जाना था. लेकिन वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी सेना के बढ़ते कदम को देखते हुए उन्होंने दिल्ली में रुककर सरकार के संपर्क में बने रहने का फैसला किया. चुमार क्षेत्र में इन दिनों चीनी सेना के सैनिकों के तैनात होने और कैम्प लगाने की खबरें आ रही हैं.

जनरल सिंह के भूटान दौरा रद्द करने का फैसला ऐसे मौके पर आया है, जब रक्षा मंत्री अरुण जेटली की तबियत खराब है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिकी दौरा करीब है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, चुमार में हालात पहले से बेहतर हुए हैं. चीनी सेना के विवादित क्षेत्र में घुसने के बाद भारतीय सेना ने उस इलाके को खाली करा लिया था, लेकिन रविवार को चुमार में चीनी सेना के सात तम्बू लगाने से हालात फिर बिगड़ गए हैं. इस इलाके में चीन की ओर से सड़क बनाने का भारत विरोध करता रहा है.

Advertisement
Advertisement