थलसेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह बुधवार को दिवंगत लांस नायक हेमराज के घर जायेंगे, जिनका सिर पाकिस्तानी सेना के सैनिक पिछले हफ्ते काट कर ले गए थे.
थलसेना के अधिकारियों ने बताया कि जनरल सिंह बुधवार सुबह हेमराज के परिवार से मिलने मथुरा के खरार स्थित उनके घर जायेंगे.
जनरल सिंह ने सोमवार को कहा था कि वह हेमराज के घर जायेंगे.
गौरतलब है कि दिवंगत हेमराज के परिवार ने उनका सिर पाकिस्तान से वापस लाने की मांग पर छह दिनों का अनशन किया था.
हेमराज की पत्नी और मां ने अनशन तोड़ने से इनकार करते हुये कहा था कि थलसेना प्रमुख को उनके घर आकर उनके सिर को वापस लाने का आश्वासन देना होगा.