scorecardresearch
 

हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं: आर्मी चीफ

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के अजमेर दौरे को लेकर सियासी गलियारों के अलावा अन्‍य हलकों में भी हलचल तेज हो गई है. सेनाध्‍यक्ष बिक्रम सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान सीमा पर सीजफायर का उल्‍लंघन करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के अजमेर दौरे को लेकर सियासी गलियारों के अलावा अन्‍य हलकों में भी हलचल तेज हो गई है. सेनाध्‍यक्ष बिक्रम सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्‍तान सीमा पर सीजफायर का उल्‍लंघन करता है, तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

जम्‍मू-कश्‍मीर में भारत-पाकिस्‍तान के बीच नियंत्रण पर पाकिस्‍तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्‍लंघन किए जाने की ओर ध्‍यान दिलाए जाने पर जनरल बिक्रम सिंह ने यह सटीक टिप्‍पणी की. जनरल बिक्रम सिंह ने कहा कि हमारे जवानों ने चूडि़यां नहीं पहन रखी हैं.

गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बदलते-बिगड़ते रिश्ते के बीच पाकिस्‍तानी पीएम के दौरे को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है. राजा परवेज अशरफ के इस निजी दौरे पर सवालों की बौछार और सियासत इसलिए भी हो रही है, क्योंकि इसी साल जनवरी में जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल पर दो भारतीय सैनिकों की हत्या और हैदराबाद ब्लास्ट के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में खटास आई है.

Advertisement
Advertisement