सेनाध्यक्ष जनरल दलबीर सुहाग का नेपाल दौरा रद्द हो गया है. नेपाल सरकार के निमंत्रण पर 12 नवंबर से वह चार दिवसीय यात्रा पर जाने वाले थे. इस दौरान उन्हें नेपाल आर्मी जनरल की मानद उपाधि दी जानी थी .
केंद्रीय कैबिनेट विस्तार के मद्देनजर सुहाग का यह दौरा रद्द हुआ है. नए रक्षा मंत्री को देश की रक्षा संबंधी चुनौतियों और जरूरतों से अवगत करने के लिए थल सेना, वायु सेना और नौसेना अध्यक्ष के साथ मीटिंग होनी है.
परंपरा के अनुसार जनरल दलबीर सुहाग को उनके पहले नेपाल दौरे पर वहां के राष्ट्रपति राम बरन यादव एक विशेष समारोह में उपाधि देने वाले थे. नेपाल के सेना प्रमुख जनरल गौरव शमशेर राणा के निमंत्रण पर दलबीर सुहाग का नेपाल दौरा होना था.