scorecardresearch
 

आर्मी चीफ का बयान- कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है सेना, आतंकियों को घेरकर मारेंगे

जनरल रावत ने इन खबरों को खारिज किया कि सेना घाटी में फिर से कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चला रही है. इस रणनीति का इस्तेमाल घाटी में आतंकवाद के सबसे बुरे दौर में किया जाता था. लेकिन सेना ने ऐसे अभियानों को 15 साल पहले बंद कर दिया था. इन ऑपरेशन्स में एक गांव के सभी लोगों के एक जगह इकट्ठा करके हर घर की तलाशी ली जाती थी.

Advertisement
X
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत
आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत

Advertisement

कश्मीर घाटी में जारी हिंसा के बीच आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने साफ किया है कि सेना आम कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है. जनरल रावत का कहना था कि सेना सभी कश्मीरियों को आतंकी नहीं मानती. उनके मुताबिक सेना का काम आतंकियों को कश्मीर की आम आबादी से अलग कर निशाना बनाना है. 'इंडियन एक्सप्रेस' के साथ बातचीत में रावत ने कहा, 'हम समझते हैं कि सभी कश्मीरी दहशतगर्दी का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे सिर्फ चुनिंदा लोग हैं जो आतंक और हिंसा में लगे हैं.'

'नहीं लौटे CASO ऑपरेशन'
जनरल रावत ने इन खबरों को खारिज किया कि सेना घाटी में फिर से कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन (कासो) चला रही है. इस रणनीति का इस्तेमाल घाटी में आतंकवाद के सबसे बुरे दौर में किया जाता था. लेकिन सेना ने ऐसे अभियानों को 15 साल पहले बंद कर दिया था. इन ऑपरेशन्स में एक गांव के सभी लोगों के एक जगह इकट्ठा करके हर घर की तलाशी ली जाती थी. लेकिन अब सेना ने खुफिया जानकारी के आधार पर कुछ घरों की तलाशी लेने की रणनीति अपनाई है. सेना का फोकस घने जंगलों में छिपे आतंकियों को ठिकाने लगाने पर है. ऐसा कहा जा रहा था कि पिछले गुरुवार को सेना ने शोपियां इलाके के 15 जिलों में ऐसा ही ऑपरेशन चलाया था. इस ऑपरेशन में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स के करीब 4 हजार जवान शामिल हुए थे. जनरल रावत ने कहा, 'हम कश्मीर में कासो ऑपरेशन्स की ओर नहीं लौट रहे हैं. हम जानते हैं ऐसी कार्रवाइयों से स्थानीय लोगों को तकलीफ होती है. हम अभी सिर्फ एरिया सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. इन्हें घेराबंदी कहना गलत है.' माना जा रहा है कि दक्षिणी कश्मीर में एरिया सर्च ऑपरेशन अमरनाथ यात्रा तक जारी रहेंगे. इस साल ये यात्रा 29 जून से शुरू होकर 7 अगस्त को खत्म होगी.

Advertisement

'रोल मॉडल थे शहीद उमर फैयाज'
जनरल रावत ने सभी कश्मीरियों से शहीद लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के कत्ल की निंदा करने की मांग की. उन्हें आतंकियों ने बुधवार को गोलियों का निशाना बनाया था. वो सेना में भर्ती होने के बाद पहली बार छुट्टियों पर घर लौटे थे. जनरल रावत के मुताबिक, 'ये नौजवान अफसर सभी कश्मीरी युवाओं के लिए रोल मॉडल थे. उनकी हत्या कश्मीर को पीछे लेकर गई है. जबकि लेफ्टिनेंट उमर घाटी को भविष्य की राह दिखा रहे थे. आतंकी कश्मीर के नौजवानों को रोजगार के मौकों से दूर रखना चाहते हैं. हकीकत ये है कि कश्मीर में पुलिस भर्ती में हजारों युवा शामिल होते हैं.'

Advertisement
Advertisement