scorecardresearch
 

LoC: पाकिस्तान हमलों पर आर्मी चीफ ने कमांडरों की ली 'क्लास'

सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने पिछले आठ महीने में भारतीय भूभाग में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए दो हमलों के मद्देनजर LoC पर पुंछ सेक्टर में तैनात दो इकाइयों के कमांडरों की खिंचाई की है.

Advertisement
X
आर्मी चीफ बिक्रम सिंह
आर्मी चीफ बिक्रम सिंह

सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने पिछले आठ महीने में भारतीय भूभाग में पाकिस्तानी सेना द्वारा किए गए दो हमलों के मद्देनजर LoC पर पुंछ सेक्टर में तैनात दो इकाइयों के कमांडरों की खिंचाई की है.

Advertisement

सेना सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को पुंछ में पांच भारतीय सैनिकों की हत्या के बाद सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए LoC की यात्रा के दौरान सेना प्रमुख ने वहां के दो इकाई कमांडरों की खिंचाई की.

आठ जनवरी की घटना में पाकिस्तान स्पेशल सर्विसेज ग्रुप (एसएसजी) के सैनिक भारतीय भूभाग में घुसे थे और दो भारतीय सैनिकों की हत्या कर दी थी और उनमें से एक का सिर कलम कर दिया था.

जनवरी की घटना के बाद सेना प्रमुख ने अपने इकाई कमांडरों से LoC पर आक्रामक नीति अपनाने को कहा था और उनसे पाकिस्तानी सेना के उकसावे की स्थिति में तत्काल जवाबी कार्रवाई करने को कहा था. जनरल सिंह ने कहा था, ‘मैं अपने कमांडरों से गोलीबारी की स्थिति में आक्रामक होने की अपेक्षा करता हूं.’

सेना यह भी जांच कर रही है कि क्या उस क्षेत्र में तैनात सैनिकों और इकाई ने मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कोई उल्लंघन किया. अधिकारियों ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रहे हैं कि कैसे आतंकवादी क्षेत्र में लगी बारूदी सुरंगों से बच सके.

Advertisement
Advertisement