सेना ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार को घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया.
रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अलर्ट सैनिकों ने कुपवाड़ा के केरान सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास भारी मात्रा में हथियारों से लैस आतंकवादियों को देखा. आतंकवादियों को ललकारा गया जिसके बाद मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में दो घुसपैठिए मारे गए. उन्होंने बताया, ‘आखिरी रिपोर्ट मिलने तक कार्रवाई जारी थी.’
जुलाई के शुरूआत से नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं और पिछले छह हफ्तों के दौरान संघर्ष विराम रेखा पर की गई कार्रवाई में 16 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया है.
उधर एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और LOC के पास भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी की है. पिछले चार दिनों में पाकिस्तान ने 9वीं बार सीजफायर का उल्लंघन किया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया. इस प्रस्ताव में भारतीय सैनिकों पर नियंत्रण रेखा पर ‘बिना उकसावे के आक्रामक’ रूख अपनाने का आरोप लगाया गया है और कश्मीरी लोगों के ‘संघर्ष’ के प्रति समर्थन व्यक्त किया गया है.
इस पर संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान
द्वारा भारत विरोधी प्रस्ताव पास करने के बाद केंद्र सरकार पाकिस्तान के
खिलाफ प्रस्ताव की तैयारी कर रही है. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद एक प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं
और जब यह तैयार हो जाएगा, इसे पास कराने के लिए संसद में पेश किया जाएगा.
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली द्वारा पारित किए गए एक प्रस्ताव को बीजेपी ने भारत विरोधी करार दिया और केंद्र से तत्काल इसकी निन्दा की मांग की थी. बीजेपी के मुताबिक प्रस्ताव से पता चलता है कि पाकिस्तान की समूची राजनीति भारत विरोध पर निर्भर करती है.