scorecardresearch
 

उरी अटैक: सेना को मिले जापानी वायरलेस सेट, बेनकाब होगा पाकिस्तान

उरी सेक्टर के आर्मी बेस में हमला करने वाले आतंकी बेहतर तरीके से प्रशिक्षित थे और उन्होंने डिजिटल कोड्स का इस्तेमाल किया था, ताकि उनकी लोकेशन को ट्रेस न किया जा सके. इतना ही नहीं, आतंकियों ने जीपीएस से अपनी आखिरी लोकेशन भी डिलीट कर दी है.

Advertisement
X
आतंकियों ने डिलीट किया जीपीएस डेटा
आतंकियों ने डिलीट किया जीपीएस डेटा

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में 18 सितंबर को आर्मी बेस में हमला करने वाले आतंकियों ने एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए जापानी वायरलेस का इस्तेमाल किया था. सेना को ने दो जापानी वायरलेस सेट मिले हैं, जिनमें उर्दू में 'बिल्कुल नया' लिखा है. इससे साफ होता है कि हमलावरों को संबंध पाकिस्तान से था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने जानकारी दी है कि किसी भी देश में वायरलेस सेट एक सुरक्षा एजेंसी को बेचे जाते हैं. जापानी वायरलेस सेट को पाकिस्तान में बेचा गया है या नहीं इसके बारे में तफ्तीश की जा रही है. इसकी जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों को दी जाएगी.

एनआईए को सौंपे गए वायरलेस सेट
सेना ने मौके से बरामद कुल 48 चीजों के साथ दो वायरलेस सेट भी एनआईए को सौंपे हैं. इसके साथ दो मैप भी एनआईए को दिए गए हैं, जिसमें से एक मैप जला हुआ है. नेशनल टेक्निकल रिसर्च लैब इसकी जांच कर रही है. वहीं, एक इंडियन फर्म 'आई कॉल' का मोबाइल भी मिला है.

Advertisement

आतंकियों ने डिलीट किया जीपीएस डेटा
उरी सेक्टर के आर्मी बेस में हमला करने वाले आतंकी बेहतर तरीके से प्रशिक्षित थे और उन्होंने डिजिटल कोड्स का इस्तेमाल किया था, ताकि उनकी लोकेशन को ट्रेस न किया जा सके. इतना ही नहीं, आतंकियों ने जीपीएस से अपनी आखिरी लोकेशन भी डिलीट कर दी है.

हमलावरों को थी तकनीक की बारीक समझ
ऐसा माना जा रहा है कि उरी पर हमला करने वाले आतंकी तकनीक के मामले में उन आतंकियों से ज्यादा समझ रखते थे जिन्होंने पठानकोट पर हमला किया था. खुफिया सूत्रों की माने तो उरी पर हमला करने वाले आतंकियों का रूट मैप ट्रैक करना आसान नहीं होगा. इस बार आतंकवादियों ने डिजिटल कोड का इस्तेमाल किया था जिसे ट्रेस नहीं किया जा सकता. जांच में दूसरी सबसे बड़ी परेशानी यह सामने आ रही है कि अब तक जो भी जीपीएस रिकवर किए गए हैं उन्हें देख कर पता लगता है कि आखिरी लोकेशन को डिलीट किया गया है.

Advertisement
Advertisement