पटियाला के आर्मी हॉस्टल की इमारत गिरने से कई जवान घायल हो गए. बताया जा रहा है कि आर्मी की इस दो मंजिला इमारत का आधा हिस्सा गिरा है और इसमें अभी कई जवान फंसे है.
इस बिल्डिंग में करीब सौ जवानों के ठहरने की व्यवस्था थी लेकिन कई जवान इमारत के बाहर काम से निकले हुए थे इसलिए कितने जवान इस हादसे की चपेट में आया है उनकी संख्या का अनुमान अभी नहीं लगाया जा सका है.
हांलाकि आर्मी का राहत और बचाव का काम जोरों से चल रहा है बताया जा रहा है कि करीब दो ढाई सौ से ज्यादा फौजी इसमें लगे हुए है. बुल़डोजर की मदद की मलबा हटाया जा रहा है.