कश्मीर के माचिल सेक्टर में हिमस्खलन के चलते एक सैनिक की मौत हो गई. यह जानकारी सेना के प्रवक्ता ने दी. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम को सामान्य क्षेत्र में हुए हिमस्खलन ने सेना के एक जवान की जान ले ली. इन दिनों घाटी में काफी बर्फबारी हो रही है. इसके चलते हिमस्खलन की घटनाएं बढ़ने का अंदेशा है.
किश्तवाड़ में फंसे 53 लोगों को बचाया गया
पिछले एक सप्ताह में भारतीय वायुसेना ने भारी हिमपात के कारण फंसे 53 लोगों को बचाया. ये सभी भारी हिमपात के कारण किश्तवाड़ जिले के सूदूर इलाकों में फंसे थे.
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में स्थित भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के 130 हेलिकॉप्टर यूनिट- ‘द कॉन्डोर्स’ ने 53 लोगों को बचाया. उन्होंने बताया कि जबर्दस्त बर्फ और जबर्दस्त ठंड की परिस्थिति में भी आईएएफ के एमआई-17 हेलिकॉप्टरों ने पिछले एक सप्ताह के दौरान वहां फंसे लोगों को निकालने का काम किया.
पिछले साल हुई थी 11 जवानों की मौत
कश्मीर घाटी के गांदेरबल और बांदीपोरा जिलों में पिछले साल 21 फरवरी को हिमस्खलन की दो घटनाएं हुईं थीं. इन घटनाओं में सेना के दो शिविर प्रभावित हुए और कम से कम 11 जवानों की मौत हो गई. तब 15 जवानों को बचा लिया गया था.