सेना के जवानों को परोसे जा रहे भोजन का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में आ सकता है. दिल्ली हाई कोर्ट ने एक जवान की अर्जी पर 10 जुलाई से खाने की गुणवत्ता मामले की सुनवाई का फैसला किया है. सेना के इस जवान ने याचिका में दावा किया है कि उन्हें निम्न गुणवत्ता का खाना परोसा जाता है.
अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप
असम में तैनात इस जवान का आरोप है कि खाने की शिकायत करने पर अधिकारी उसका उत्पीड़न करने लगे. जवान के अधिवक्ता ने जवान के बारे में कोई जानकारी देने से इनकार किया है. जस्टिक विनोद गोयल ने मामले की सुनवाई के लिए 10 जुलाई का दिन निर्धारित किया है.
बीएसएफ जवान ने शेयर किया था वीडियो
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में बीएसएफ के जवान ने इस तरह के आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया था, जिसे अर्धसैनिक बलों ने गलत बताया था. बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें पानी जैसा दाल और जली रोटियां दिखाई गई थीं.