जम्मू-कश्मीर के बारामूला में नियंत्रण रेखा के पास शुक्रवार देर रात पाकिस्तानी आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया है. आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ में अब तक 3 आतंकी मौत के घाट उतारे जा चुके हैं.
दरअसल शुक्रवार देर रात सेना ने नियंत्रण रेखा के पास कुछ हलचल देखी. सेना ने जल्द ही अंदाजा लगा लिया कि यह घुसपैठ की कोशिश में लगा आतंकियों का गिरोह है. इसके बाद सेना ने आतंकियों से निपटने के लिए एक ऑपरेशन लॉन्च किया. फिलहाल सेना और आतंकियों में मुठभेड़ जारी है. अब तक सेना तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार चुकी है.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की घटनाओं में काफी तेजी देखने को मिली है. इससे पहले 30 मई को भी सेना ने तंगधार जिले में घुसपैठ की कोशिश नाकाम की थी. बारामूला में फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि सेना यह ऑपरेशन शाम तक खत्म कर देगी.