सेना ने सितंबर के महीने में घुसपैठ कर रहे आतंकियों के अलावा आतंकी अभियानों के तहत कश्मीर घाटी में 42 आतंकियों को ढेर किया.
सेना प्रवक्ता ने आज बताया कि मारे गए सभी 42 आतंकियों में स्थानीय और विदेशी सशस्त्र आतंकी शामिल हैं. सेना ने सितंबर में आतंक विरोधी अभियान में मुठभेड़ में इन्हें मार गिराया. प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए.
प्रवक्ता ने बताया कि सेना द्वारा मुठभेड़ में बड़ी संख्या में राइफल्स, पिस्तौल, राकेट से छोड़े जाने वाले गोले, हथगोले, आईइडी उपकरण, डेटोनेटर्स, बारूदी सुरंग और संचार उपकरण जब्त किए गए.
उन्होंने बताया कि हाल के वर्षों में यह सबसे सफल अभियान रहा . सीमा नियंत्रण रेखा पर निगरानी के दौरान सेना ने घुसपैठ करते 16 आतंकियों को मार गिराया जबकि संयुक्त अभियान के साथ राज्य पुलिस के विशेष अभियान दल ने 26 आतंकियों को ढेर किया.