कुछ दिनों पहले आर्मी के मुद्दे पर चल रहे घमासान के बीच सहायक सिस्टम का सवाल उठाने वाले जवान को गुरुवार को मृत पाया गया. उनका शव महाराष्ट्र के देववाली कैंट की बंजर बैरक में कमरे में छत से लटका मिला.
जनसत्ता में छपी खबर के मुताबिक डॉक्टरों के अनुसार 33 साल वर्षीय मैथ्यू की मौत तीन दिन पहले ही हो चुकी थी, जिसके कारण उसका शव भी धीरे-धीरे सड़ने लगा था. 13 साल से आर्मी का हिस्सा मैथ्यू का कुछ दिनों पहले वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह अफसरों के कुत्तों को घूमा रहे हैं और उनके बच्चों को स्कूल पहुंचा रहे हैं. जिसके बाद से ही आर्मी में चल रही सहायक प्रथा पर सवाल खड़े हुए थे.
वह पिछले काफी दिनों से लापता थे, वीडियो वायरल होने के बाद वह काफी असहज महसूस कर रहे थे. पुलिस के अनुसार वीडियो के सामने आने के बाद इस अफसर से कई तरह की पूछताछ भी की गई थी.