पाकिस्तान से लगती सीमावर्ती इलाकों में आतंकवाद के खिलाफ सुनियोजित कार्रवाई के लिए सेना और जम्मू-कश्मीर तथा पंजाब की पुलिस ने रविवार को एक बड़ा संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया. सेना और दोनों राज्यों की पुलिस ने ये ऑपरेशन पंजाब के गुरददासपुर जिले के धार ब्लॉक और आस-पास के इलाकों से शुरू किया. गुरदासपुर के दीनानगर में पिछले माह हथियारबंद आतंकियों ने पुलिस चौकी और बस अड्डे पर हमला किया था.
200 जवानों ने ली तलाशी
पंजाब के पठानकोट में लादेती गांव में पुलिस और सुरक्षाबलों के करीब 200 जवानों ने तलाशी ली. सुरक्षाबलों ने तमाम इलाकों की तलाशी ली. एजेंसियां सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती. धार ब्लॉक हिमाचल प्रदेश से भी लगता जिला है.
हाल में हुए हैं कई हमले
हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों में लगातार आतंकवादी हमले हुए हैं. उधमपुर में हमला करने आया एक पाकिस्तानी आतंकवादी पकड़ा गया था जिसकी निशानदेही पर एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां कश्मीर घाटी से लश्कर और अन्य आतंकी समूहों के स्लीपर सेल को खत्म करने में लगी हुई हैं. पकड़े गए आतंकी नवेद से पूछताछ के आधार पर कश्मीर से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
15 अगस्त से पहले अलर्ट
इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा अलर्ट हैं. 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले की साजिश और सीमा पार से घुसपैठ को लेकर खुफिया अलर्ट भी है. खुफिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान स्थित आतंकी समूहों की स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़े हमले की प्लानिंग है और इसे अंजाम देने के लिए सीमा के उस पार 30 से 40 आतंकी घुसपैठ की फिराक में हैं.