scorecardresearch
 

सेना ने किया लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित बर्खास्‍त

मालेगांव धमाकों के सिलसिले में महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए लेफ्टिनंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को सेना ने नार्को टेस्‍ट के अधार पर बर्खास्‍त कर दिया है.

Advertisement
X
मालेगांव धमाके
मालेगांव धमाके

मालेगांव धमाकों के सिलसिले में महाराष्ट्र एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए लेफ्टिनंट कर्नल श्रीकांत प्रसाद पुरोहित को सेना ने बर्खास्‍त कर दिया है. सेना ने नार्को टेस्‍ट के आधार पर यह कदम उठाया है.

पुरोहित पर मालेगांव धमाकों के आरोपियों को विस्‍फोटक उलब्‍ध कराने का आरोप है. पुरोहित की आज नासिक कोर्ट में पेशी हुई.  पेशी के दौरान मीडिया को कोर्ट से बाहर जाने को कहा गया. इस मामले में सेना के एक और पूर्व अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. पुरोहित को महाराष्ट्र एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है.

लेफ्टिनंट कर्नल पुरोहित अभिनव भारत नाम के उस संगठन के संस्थापक सदस्य हैं जिनके सदस्यों का हाथ मालेगांव ब्लास्ट के पीछे होने का संदेह है. यह पहला मामला है जब किसी सैन्य अधिकारी को आतंकवाद से जुड़े मामले में हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि सेना की पूर्व अनुमति से एटीएस लेफ्टिनंट कर्नल पुरोहित से पूछताछ कर रहा था. सेना ने कुछ जरूरी शर्तों के साथ पूछताछ की मंजूरी दे दी थी.

Advertisement
Advertisement