scorecardresearch
 

आतंकवादियों को घुसपैठ के लिए उकसा रहा है हाफिज सईद: सैन्य अधिकारी

सेना के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार जमात उद दावा (जेयूडी) का प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों को जम्मू- कश्मीर में घुसपैठ के लिए और संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए उकसा रहा है.

Advertisement
X
हाफिज सईद
हाफिज सईद

सेना के एक शीर्ष अधिकारी के अनुसार जमात उद दावा (जेयूडी) का प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों को जम्मू- कश्मीर में घुसपैठ के लिए और संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए उकसा रहा है.

Advertisement

16 कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने मंगलवार को कहा, ‘ऐसी रिपोर्ट हैं कि लश्कर-ए-तैयबा और जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद और उसके साथी पीओके में आतंकवादियों को जम्मू कश्मीर में घुसपैठ के लिए और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होकर अमन-चैन बिगाड़ने के लिए उकसा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘बड़ी संख्या में आतंकवादी एलओसी से प्रदेश में घुसपैठ की साजिश रच रहे हैं ताकि आतंकवाद जीवित रहे. लेकिन वे अपने इरादों में कामयाब नहीं होंगे.’ हुड्डा ने कहा कि सीमा के उस पार 30 से 40 आतंकवादी शिविर चल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement