अपने पड़ोसी कोलंबिया के साथ बिगड़े संबंधों के मद्देनजर वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज ने देश की सेना से ‘युद्ध के लिए’ तैयार हो जाने की अपील की है. इसके साथ ही शावेज ने सेना से देश के नागरिकों को भी ‘‘मातृभूमि की रक्षा’’ के लिए तैयार करने में मदद को कहा है.
एक दिन भी बर्बाद ना करते हुए युद्ध के लिए तैयार हों
वेनेजुएला के साप्ताहिक रेडियो एवं टेलीविजन शो ‘‘अलो प्रेजिदेंत’’ के दौरान रविवार को शावेज ने कहा कि अपने प्रमुख लक्ष्य, युद्ध के लिए तैयार होने और लोगों को युद्ध के लिए तैयार करने के लिए हमें एक दिन भी बर्बाद नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हम सब की जिम्मेदारी है.
कोलंबिया के अमेरिकी करार के बाद शावेज ने की यह घोषणा
शावेज का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब कोलंबिया ने अमेरिका के साथ एक करार पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें एंटी-ड्रग ऑपरेशन के खिलाफ अमेरिका को कोलंबिया के सात सैन्य अड्डों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गयी है. शावेज ने बार बार यह आशंका व्यक्त की है कि इससे क्षेत्र में अमेरिकी अतिक्रमण में इजाफा होगा.