राजौरी जिले में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच तीन दिन से चल रही मुठभेड़ में सेना के एक जवान की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये.
राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.के. जल्ला ने बताया कि जिले की थानमनादी तहसील की शारा वाल वन्य पट्टी में मुठभेड़ चल रही है. अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है और उग्रवादियों को भागने से रोकने के लिए घेराबंदी मजबूत कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि संघर्ष में सेना के एक जवान की मौत हो गयी और एक मेजर समेत तीन अन्य जख्मी हो गये.
मृत जवान की पहचान सिपाही एस.के. सिंघा के रूप में हुई है. घायलों में 38 राष्ट्रीय राइफल्स के मेजर सुशील महापात्र, विशेष पुलिस अधिकारी इफ्तिखार मलिक और नागरिक अब्दुल रज्जाक शामिल हैं.
इलाके में रविवार को संघर्ष में लश्कर-ए-तैयबा के दो उग्रवादियों को ढेर कर दिया गया. इसमें कांस्टेबल नासिर अहमद घायल हो गये. मारे गये उग्रवादियों की पहचान सज्जाद कश्मीरी और
जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक अशोक गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के जवानों ने एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर बाद वन्य पट्टी में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि जंगलों में छिपे उग्रवादियों ने जवानों के दल पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी गोली चलायी.{mospagebreak}माना जा रहा है कि मारा गया आतंकवादी जिले में बुधवार की रात को डेर की गली इलाके में एक यात्री बस पर हुए हमले में शामिल था, जिसमें दो नागरिकों की मौत हो गयी थी और दो जवानों समेत 18 अन्य घायल हो गये थे.